मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस से आबू रोड, वलसाड से रानीवाड़ा, उधना से मावली और उधना से बालोतरा के बीच विशेष किराये पर चार स्पेशल ट्रेनें (वन वे स्पेशल) चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपर्युक्त चार स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1. ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-आबू रोड स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-आबू रोड स्पेशल शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे आबू रोड पहुंचेगी। ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना और पालनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।
2. ट्रेन संख्या 09037 वलसाड-रानीवाड़ा स्पेशल ट्रेन। ट्रेन संख्या 09037 वलसाड-रानीवाड़ा स्पेशल शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024 को वलसाड से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे रानीवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन और भीलडी स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।
3. ट्रेन संख्या 09015 उधना-मावली स्पेशल ट्रेन। ट्रेन संख्या 09015 उधना-मावली स्पेशल शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024 को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे मावली पहुंचेगी। यह ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, डूंगरपुर और उदयपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।
4. ट्रेन संख्या 09019 उधना-बालोतरा स्पेशल ट्रेन। ट्रेन संख्या 09019 उधना-बालोतरा स्पेशल शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024 को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बालोतरा पहुंचेगी। यह ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, लूनी और समदड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।
ट्रेन संख्या 09035, 09037, 09015 एवं 09019 की बुकिंग 25 जनवरी, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।