Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपसनी लिओनी की बेशर्मी पर भारी पड़ी अक्षय कुमार की 'एअरलिफ्ट'

सनी लिओनी की बेशर्मी पर भारी पड़ी अक्षय कुमार की ‘एअरलिफ्ट’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘एअरलिफ्ट’ ने शुक्रवार को प्रदर्शित दो फिल्मों ‘मस्तीजादे’ और ‘साला खड़ूस’ से ज्यादा कमाई की है। मस्तीजादे’ ने सनी लिअोनी के दम पर लगभग 18 करोड़ रुपए कमाए और ‘साला खड़ूस’ केवल पांच करोड़ रुपए ही कमा सकी। जबकि बीते शुक्रवार से शुरू हुए सप्ताहांत पर ‘एअरलिफ्ट’ ने लगभग 19 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह यह फिल्म अब 102 करोड़ रुपए के लगभग कुल कमाई कर चुकी है। ‘एअरलिफ्ट’ ने केवल दस दिनों में 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है। ‘एअरलिफ्ट’ का यह हफ्ता भी बढि़या नजर आ रहा है क्योंकि अब शुक्रवार को ही ‘घायल वन्स अगेन’ आने वाली है।

अक्षय कुमार की यह फिल्म कुवैत में फंसे हुए भारतीयों को हिंदुस्तान लाए जाने की कवायद पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमृत कौर भी नजर आई हैं। यह साल 2016 की पहली 100 क्लब एंट्री है। अक्षय कुमार से हिट के बाद उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। इस साल उनकी काफी अच्छी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। जैसे ‘हाउसफुल 3’ को लेकर कोई भी कह सकता है कि यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का धंधा करेगी। इसी तरह ‘रुस्तम’ भी बड़ी सफलता हासिल करने वाली ‍स‍ाबित हो सकती है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार