आइडिया मोबाइल वालों ने अपनी टेक्निकल चाल चल कर एक सीनियर सिटिज़न को लूट लिया। किस्सा मेरे मोबाइल नंबर 09221232130 से जुड़ा हुआ है । मैंने 6 तारीख को मोबाइल में 103 रुपये का इंटरनेट पैक डलवाया था। मुझे बाहर घूमने जाना था। इंटरनेट पैक डलवाने के बाद इंटरनेट तो चालू हो गया पर उसमे बार – बार कंपनी से संदेश आ रहे थे। ये करवालों तो ऐसा होगा, वगैरह।
मैं तो इतना अँग्रेजी पढ़ा – लिखा नहीं हु , जो भी संदेश आता था उसे ओ के कर देता था । इसमे देखा तो मेरे बैलेन्स में से 200 रुपया निकाल गया। चूंकि मैं वसई से बाहर था तो चुप करना पढ़ा। दूसरे दिन फिर संदेश आने लगे, मेरे द्वारा ओके करने पर दोबारा 200 रुपये बैलेन्स निकल गया। यहाँ वसई में आकर नाइस मोबाइल वाला, जिससे मैंने रिचार्ज करवाया था को शिकायत की। उसने बताया कि ऐसा पैक लेने पर ऐसा ही होता है जैसा भी होता हो , कंपनी ने तो मुझ सीनियर सिटिज़न को लूट लिया।
***
अशोक भाटिया
सेक्रेटरी , वसई ईस्ट सीनियर सिटिज़न असोशिएशन ( रजि )
अ /1 वैंचर अपार्टमेंट , वसंत नगरी , वसई पूर्व ( जिला – पालघर )
फोन – 09221232130