रेलमंत्री श्री सुरेशप्रभु ने रेल बजट में हिसार से सिरसा रेल लाइन के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इससे जहां वैश्य समाज का अग्रोहा धाम रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा, वहीं पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पारस मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि हिसार-सिरसा रेलवे लाइन की शुरुआत के लिए बजट देने पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पीएम नरेंद्र मोदी एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष चंद्रा का विशेष प्रयास रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में शरद पूर्णिमा मेले पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु अग्रोहा धाम आए थे, जहां सुभाष चंद्रा ने रेलमंत्री के समक्ष हिसार से सिरसा रेल लाइन की मांग रखी थी। रेलमंत्री ने 18 प्रतिशत वैश्य समाज को ध्यान में रखते हुए रेल बजट में इस मांग को पूरा किया। श्री सुभाष चंद्रा के प्रयासों से अब अग्रोहा धाम भी रेलवे लाइन से जुड़ पाएगा।