Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेशोले फिल्म में जेएनयू के कन्हैया के दोस्त और मौसी का संवाद

शोले फिल्म में जेएनयू के कन्हैया के दोस्त और मौसी का संवाद

????मौसी: “लेकिन बेटा, बुरा नहीं मानना, इतना तो पूछना ही पड़ता है, कि लड़के का खानदान क्या है ? उसके लछ्’छन कैसे हैं, कमाता कितना है ?

????दोस्त : “कमाने का तो ऐसा है मौसी ….के एक बार “स्टाईपेंड” बंद हो गयी तो … कमाने भी लगेगा |

????मौसी : “स्टाईपेंड मतलब, बच्चा पढ रहा है ? इतनी कम उमर में शादी ?”

????दोस्त : “नहीं नहीं ये मैंने कब कहा मौसी ? लडका तो २९ साल का है।”

????मौसी : “हाय दैया, इतना बड़ा लडका ? और रहता कहाँ है, होस्टल में ?”

????दोस्त : “वैसे रहता होस्टल में है, पर उसे कभी कभी पुलिस थाने में सोना पडता है ।”

????मौसी : “पुलिस थाने में ? तो क्या चोर है ?”

????दोस्त : “वो और चोर ना.. ना.. मौसी, वो तो क्रांतिकारी है, जब कभी कभी दोस्तों के साथ अफज़ल के समर्थन में नारे लगाता पकडा गया तो पुलिस उठा के ले जाती है।”

????मौसी : हाँ हाँ बस यही एक कमी रह गयी थी, मतलब देशद्रोही है वो ?”

????दोस्त : “मौसी आप तो मेरे दोस्त को गलत समझ रही हैं, वो तो इतना सीधा और भोला है कि, आजादी के चक्कर में, उसे होश ही नहीं रहता कि वो कौनसे देश का है ??”

????मौसी : “अरे बेटा , मुझ बुढिया को समझा रहे हो ? मेरे बचपन में हम सब आजाद हो चुके थे, अब कौनसी आजादी माँग रहा है वो ??”

????दोस्त: “बस मौसी, उसका पता चलते ही हम आप को खबर दे देंगे।”

????मौसी : “एक बात की दाद दूँगी बेटा, भले ही सौ बुराईयाँ हैं, तुम्हारे दोस्त में फिर भी तुम्हारे मुँह से उस के लिए, तारीफ ही निकलती है ???”

????दोस्त : “अब क्या करूँ मौसी…. मेरा तो नाम ही “केजरीवाल” है, मेरा दोस्त तो ऐसा ही होगा ??”

????????????

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार