महाराष्ट्र में आई आपदा के लिए एक बार फिर अभिनेता अक्षय कुमार सामने आये हैं। महाराष्ट्र के सूखा पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार ने 50 लाख रुपये दान में दिये हैं। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भयानक सूखा पड़ा है। पानी की बहुत ज़्यादा किल्लत हो रही है। पीने और ज़रूरी कामों के लिए भी पानी मुहैय्या नहीं हो पा रहा है। लोग पानी के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं और घंटों पानी के लिए लाइन लगा रहे हैं।
पहले भी किसानों की मदद कर चुके हैं अक्षय…
ऐसे में सहायता का हाथ एक बार फिर अक्षय कुमार की तरफ़ से बढ़ा है। उन्होंने 50 लाख रुपये दिए हैं ताकि उन लोगों तक पानी पहुंचाया जा सके। इससे पहले भी अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र में क़र्ज तले दबकर आत्महत्या कर रहे किसानों को बचाने की कोशिश में 90 लाख रुपये दिए थे ताकि किसानों को कुछ रहत मिल सके।
बेबी, गब्बर इज बैक, हॉलिडे और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में भारतीयता को बहुत खूबसूरत तरीके से परोसने वाले अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से रियल लाइफ में भी हीरो बनकर दूसरों के लिए मिसाल बन रहे हैं।