अगर आप उज्जैन सिंहस्थ में घूमने जा रहे हैं और लहाँ फोटो खींचते हैं तो ये फोटो आपके लिए कमाई का जरिया बन सकते हैं। म.प्र, सरकार ने सिहस्थ के फोटो के लिए इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी http://www.simhasthujjain.in/simhasth-photo-contest/?lang=hi पर उपलब्ध है।
इसके लिए अलग अलग श्रेणी में कई पुरस्कार दिए जाएँगे।
श्रेणी : पेशेवर
प्रथम पुरस्कार : राशि रुपये १,००,०००/- (१)
द्वितीय पुरस्कार : राशि रुपये ५१,०००/- (२) (प्रत्येक)
तृतीय पुरस्कार : राशि रुपये २१,०००/- (३) (प्रत्येक)
१० सांत्वना पुरस्कार : राशि रुपये १०,०००/- (१०) (प्रत्येक)
श्रेणी : जन-सामान्य (Amateur)
प्रथम पुरस्कार : राशि रुपये २५,०००/- (२) (प्रत्येक)
द्वितीय पुरस्कार : राशि रुपये १५,०००/- (३) (प्रत्येक)
तृतीय पुरस्कार : राशि रुपये ५,०००/- (१०) (प्रत्येक)
नियम/शर्तें :
“सिंहस्थ फोटो प्रतियोगिता” पूर्णतः नि:शुल्क है।
देश के किसी भी प्रांत का नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है, परंतु छायाचित्र सिंहस्थ २०१६ पर ही आधारित एवं उससे संबंधित होना आवश्यक है।
रचनात्मक बनें। सिंहस्थ के अभूतपूर्व क्षणों को अपने कैमरे में कैद करें।
जहाँ का फोटोग्राफ लिया गया है, उस स्थान का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करें।
“8X12” साइज़ के छायाचित्र 30 मई 2016 तक मध्यप्रदेश माध्यम, 40, प्राशासनिक क्षेत्र, अरेरा हिल्स, भोपाल पर डाक से भेज सकते हैं। साथ में छायाचित्रों की Soft Copy CD में भेजना आवश्यक होगी।
छायाचित्र को वेबसाइट www.simhasthujjain.in/photo-contest/ पर अपलोड या photo-contest@simhasthujjain.in पर मेल भी कर सकते हैं। लेकिन 8X12 साइज़ के प्रिंट माध्यम, कार्यालय में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने होंगे।