Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेदैनिक भास्कर के 'खूबसूरती प्रेम' की लू उतारी 'खूबसूरत' अफसर ने

दैनिक भास्कर के ‘खूबसूरती प्रेम’ की लू उतारी ‘खूबसूरत’ अफसर ने

हाल ही में दैनिक भास्कर वेबसाइट ने ‘खूबसूरत’ महिला अफसरों की एक लिस्ट बनाई है, जिसमें उसने ऐसी कुछ महिला आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बारे में लिखा गया था ब्यूटी विथ ब्रैन।
इस पर एक महिला आईपीएस अधिकारी मेरिन जोसेफ ने दैनिक भास्कर की इस खबर को अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट करते हुए लिखा है:

‘इससे पता चलता है कि हमारे देश में प्रेस की हालत इतनी खराब क्यों है। विशेषकर क्षेत्रीय प्रेस की। इस खबर में जिस तरह औरतों को वस्तु बनाकर पुरुष प्रधान समाज को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिस तरह एक अफसर औरत को केवल उसके ‘सुंदर’ चेहरे के रूप में देखा जा रहा है, ये शर्मनाक है। ये साहसी और बहादुर औरतें हैं, जो एक उलझे हुए ब्यूरोक्रेटिक सिस्टम में, बुरी और गंदी चीजों से लड़ते हुए सिस्टम में अपनी जगह बनाए मजबूती से खड़ी हुई हैं। और यहां हम देख सकते हैं एक ऐसी लिस्ट जिसमें महिला अफसरों को ‘देखा’ जा सकता है, ये घिनौना और शर्मनाक है कि हमारी पहचान स्मार्ट और मेधावी औरतों के बजाय ‘खूबसूरत’ औरतों से की जा रही है। क्या आपने कभी सोचा है कि हमें ‘मोस्ट हैंडसम अफसर मर्दों’ की लिस्ट क्यों देखने को नहीं मिलती है?’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार