Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेकुसंस्कारी हीरो के मर्यादाविहीन चमचे

कुसंस्कारी हीरो के मर्यादाविहीन चमचे

‘देल्ही बेली’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों के गीत गाकर अपनी पहचान बनाने वाली पार्श्वगायिका सोना महापात्र को ‘रेप की शिकार महिला’ वाले ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के बयान की आलोचना करना महंगा पड़ा, और सलमान के चमचों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्हें जीभर कर कोसा…

दरअसल, एक पत्रकार ने एक ट्वीट में कहा कि वह उस इंटरव्यू के दौरान खुद मौजूद था, जिसमें सलमान खान ने कहा था कि वह अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए फिल्माए कुश्ती के दृश्यों के बाद ‘रेप की शिकार महिला’ जैसा महसूस करते थे, और पत्रकार के अनुसार सलमान के बयान का संदर्भ से बाहर जाकर अर्थ निकाला गया, जो गलत है…

इस पर सोना ने पत्रकार के ट्वीट की तस्वीर अपने पोस्ट में डालकर लिखा, “औरतों पर हाथ उठाया गया… लोगों पर गाड़ी चढ़ाई गई… वन्यजीवन को नष्ट किया गया… लेकिन फिर भी देश का हीरो… यह है गलत… भारत में ऐसे समर्थकों की भरमार है…”

बस, फिर क्या था… ट्विटर पर #SalmanMisquoted हैशटैग को ट्रेंड करवा रहे सलमान खान के समर्थकों ने सोना पर अश्लील फिकरे कसना शुरु कर यह साबित कर दिया कि सलमान के तथाकथित प्रशंसकों का भी संस्कार और मर्यादा से कोई लेना -देना नहीं है।

सोना महापात्र ने ने भी सबको मुँहतोड़ जवाब दिया. और कहा,, “भाई के चमचों… आप अपने हर घटिया, अश्लील और ओछे पोस्ट से मेरी ही बात को साबित कर रहे हैं… हा हा…”

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार