Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeलघु कथाथोड़ी सी खुशी

थोड़ी सी खुशी

अचानक दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी, रावी ने जाकर दरवाज़ा खोला तो स्तब्ध रह गयी| लेकिन यह क्या, ये तो वही व्यक्ती है जिनसे रावी कल मिली थी| इससे पहले की वो कुछ कह पाते की रावी बोल पड़ी – मैंने कुछ नहीं किया, आपका बटुआ रास्ते पे पड़ा मिला।

और इससे पहले रावी कुछ और कहती, दरवाजे पर खड़े साहब बोले- “अरे मैं इसीलिये नही आया था| मैं तो तुम्हे शुक्रिया कहने आया था, तुमने जिस ईमानदारी से मेरा बटुआ लौटाकर मेरी बहूत मदद की है, उससे मैं बहूत खुश हू|”

इतना कहते हुये वह महाशय अंदर घुस गये और एक टूटी हुई चारपाई पर बैठ गये| फिर उन्होने पूछा – “तुम्हारे घर मे और कौन-कौन है|”

रावी सिर्फ उनका चेहरा देखती रही, और शायद वह उसके इस तरह देखने का आशय समझ गये| रावी का इस दुनिया ने कोई नही है, वो अनाथ है| वो गुमसुम सी चुप खड़ी रही|

उन्होने फिर पूछा – ”अच्छा एक बात बताओ तुमने मुझे वह बटुआ वापस क्यो कर दिया था, तुम खुद उसे ले सकती थी, उसमे तो ढेर सारे पैसे थे जिससे तुम चाकलेट खा सकती थी”

और उसने एक मासूम सा जवाब दिया – “मेरी मम्मी कहती थी किसी दूसरे की चीज को बिना पूछे नही लेना चाहिये|”

उन्होने उठकर प्यार से रावी को गले लगाया और रावी के सर पर हाथ फेरते हुये बोले- “तुमसे सच्चा और ईमानदार और कोई नही हो सकता की तुम्हे इन पैसो की सख्त जरूरत है और तुमने मुझे इस तरह इसे वापस कर दिया जैसे ये रुपये नही कागज के टुकड़े मात्र हो|”

फिर वह सज्जन बाहर चले गये और थोड़ी देर मे हाथ मे एक थैला लेकर वापस आये| उन्होने फिर चाकलेट का पैकेट रावी के हांथो मे रख दिया, उसमे खाना और चॉकलेट के कुछ पैकेट थे, उन्होने रावी को देते हुये कहा – “खा लेना|”

और अपना मोबाइल नंबर देते हुये बोले -“तुम कभी भी खुद को अकेला मत समझना, कोई हो या ना हो मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूँगा|”

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार