Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोआपणो परिवार,भुवनेश्वर ने लगाया एक दिवसीय रक्तदान शिविर

आपणो परिवार,भुवनेश्वर ने लगाया एक दिवसीय रक्तदान शिविर

भुवनेश्वरः भुवनेश्वर की एक गैर सरकारी सामाजिक कल्याण संस्था आपणो परिवार,भुवनेश्वर ने भुवनेश्वर महानगर निगम हास्पिटल ब्लडबैंक टीम के सहयोग से स्थानीय मारवाड भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया। सुबहः8.15 से आरंभ तथा 12.30 बजे अपराह्न तक चले शिविर में कुल 53 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।रक्तदान करनेवालों में रक्तदान सेवा प्रकल्प के संयोजक श्री निकुंज खेमानी स्वयं शामिल थे। शिविर का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्यअतिथि मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री संजय लाठ ने किया।अवसर पर आपणो परिवार,भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री पूरनमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष श्री मनोज मोर तथा सचिव दिलीप चण्डुका आदि उपस्थित थे।

आयोजन को सफल बनाने में विशेषकर श्री संजय लोहिया,संध्या खेमानी,सुमन लोहिया आदि का पूर्ण सहयोग रहा वहीं आपणो परिवार,भुवनेश्वर के सभी सदस्यों का।संयोजक श्री निकुंज खेमानी ने शिविर उद्घाटक श्री संजय लाठ तथा आपणो परिवार,भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री पूरनमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष श्री मनोज मोर तथा सचिव दिलीप चण्डुका आदि के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार