केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेल्वे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अश्वनी लोहानी को ए्अर इंडिया का अध्ययक्ष एवँ प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। श्री लोहानी इसके पहले एअर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के पद से ही रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष बने थे। श्री लोहानी की गिनती देश के उऩ ईमानदार और धाकड़ अफसरों में की जाती है जो बगैर किसी राजनीतिक दबाव के अपना काम करते हैं। श्री लोहानी ने मध्य प्रदेश पर्यटन मंडल के प्रबंध निदेशक से लेकर भारतीय पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक रहे और अपने कामकाज से ऐसी धाक जमाई कि दोनों निगमों की कार्यशैली में ज़बर्दस्त बदलाव आया। रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कई चुनौतीपूर्ण फैसले लेते हुए उन्होंने पटरी से उतरी हुई और राजनीतिक पूर्वाग्रहों का शिकार रही रेल व्यवस्था को पटरी पर लाने के जो भागीरथी प्रयास किए, उनका परिणाम अब देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-
अश्वनी लोहानीः एक जानदार, दमदार, ईमानदार और जांबाज अफसर
ऑफिस में घंटों बैठने और मीटिंग करने से परिणाम नहीं आतेः श्री अश्वनी लोहानी