साल 1988 से 1990 तक टीवी पर राज करने वाला पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं। छोटे पर्दे पर तहलका मचाने वाला बीआर चोपड़ा का यह शो अब आकाशवाणी यानी आल इंडिया रेडियो (एआइआर) पर सुनाई देगा। इसका प्रसारण 19 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया है।
हिदी क्षेत्र के प्रमुख 70 आकाशवाणी केंद्रों समेत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के एफएम गोल्ड स्टेशनों पर ‘महाभारत’ का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार दोपहर 11.30 बजे से 12 बजे तक होगा।
यह शो आकाशवाणी की वेबसाइट- ‘आलइंडियारेडियो डॉट जीओवी डॉट इन’ (allindiaradio.gov.in) पर भी लाइव उपलब्ध होगा।
महाभारत के विशेष हैशटैग #MahabharatOnAIR के जरिए ट्वीट कर अपनी भावनाओं का इजहार भी किया जा सकता है।
इस धारावाहिक को 140 एपिसोड में बांटा गया है। प्रत्येक एपिसोड सीमा 30 मिनट की होगी। सीरीज की शुरुआत 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी। यह 30 जून, 2017 को खत्म होगा। मूल धारावाहिक 94 एपिसोड का था।
महाभारत धारावाहिक 2 अक्टूबर, 1988 से 24 जून, 1990 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था। इसके निर्माता बीआर चोपड़ा और निर्देशक उनके बेटे रवि चोपड़ा थे।