Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeपाठक मंचअरे भाई राम तो सबके हैं!

अरे भाई राम तो सबके हैं!

हमारा देश मूलतः एक धर्मप्राण देश है। जनसंख्या का अधिकाँश प्रतिशत गाँव-कस्बों-ढाणियों में रहता है। ‘आधुनिकता’ से जुड़ी सोच से इनका कोई लेना-देना नहीं है। देवी-देवता ही इनके रक्षक और परिपालक हैं, ऐसा ये समझते हैं। वे चाहें प्रभु राम हों या श्रीकृष्ण या फिर साईं बाबा या दुर्गा माता या तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी। कहने का तात्पर्य यह है कि जैसे कहा जाता है ‘कण कण में भगवान’, वैसे ही हमारी जनसंख्या के रोम-रोम में आस्तिकता का भाव गहरे तक व्याप्त है।

राजनीतिक संदर्भ में देखें तो ‘आस्तिकता’ के इस भाव को जिस पार्टी या दल ने जितना अपना बनाया या प्रश्रय दिया, जनता उतना ही उसके करीब आ गयी।राम-मंदिर इसका प्रमाण है। पहले बीजेपी के पास केवल दो सांसद हुआ करते थे लेकिन अब आधे से ज्यादा राज्यों और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इस सब में मंदिर के मुद्दे ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। माना जाता है कि राम-मंदिर मुद्दे के ज़रिये बीजेपी देश के अस्सी प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंच सकी है। कोई आश्चर्य नहीं कि यह मुद्दा चौबीस के लोकसभा चुनावों में भी अपना प्रभाव न डाले!

कुछ विरोधी दल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि यह पार्टी हमेशा से धर्म की राजनीति करती आई है, मजहब के नाम पर फायदा उठाना बीजेपी का पुराना तरीका है आदि। विरोधी दल यह भी कहते हैं कि बेरोजगारी, महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी मंदिर का सहारा ले रही है।

उधर, बीजेपी का कहना है कि राम-मंदिर निर्माण राजनीति का विषय नहीं है। यह एक स्वप्न के साकार होने जैसा है। पांच सौ वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज रहे हैं। यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है। अगर इससे भी कोई राजनीतिक लाभ लेने की बात समझता है तो इस राजनीतिक लाभ को लेने के लिए दूसरी पार्टियों को भी पूरी स्वतंत्रता थी। लेकिन इस काम को करने में हमेशा इनके सामने ‘तुष्टीकरण’ की भावना आड़े आती थी।

प्रभु श्री रामचन्द्र का जीवन,उनका व्यक्तित्व और उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक का काम करती हैं। अयोध्या में राम-मंदिर के निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा का विषय हमारे बीच विवाद का नहीं, हमारे गौरवशाली अतीत और सांस्कृतिक गौरव का विषय बनना चाहिए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार