Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeमनोरंजन जगतमामी फिल्म समारोह में दीपिका सुनाएगी अपनी कहानी

मामी फिल्म समारोह में दीपिका सुनाएगी अपनी कहानी

मुंबई में चल रहे मामी फिल्म समारोह में तीसरे दिन दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट जैसे सितारों का जमघट बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो में मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) में लगेगा। यहां पर न सिर्फ क्लासिक और समानांतकर सिनेमा देखने को मिलेगा बल्कि उन लोगों को सितारों से बात करने का मौका मिलेगा जो सितारे बनाते हैं।

समारोह के तीसरे दिन वरुण धवन मौजूद रहेंगे। वो अपने जीवन में आए बदलाव पर बात करेंगे। इस मौके पर दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगी।

सोनम कपूर भी स्टैंड अप कॉमिक सेशन रोहन जोशी के साथ रहेंगी। एक्टर ऋषि कपूर एक मास्टर क्लास भी लेंगे।

पिछले पांच सालों में बॉलीवुड में आए बदलावों पर आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, कृति सनोन बात करेंगे। संगीतकारर प्रीतम अपने दस पसंदीदा गीत प्रस्तुत करेंगे। इसमें निर्देशक कबीर खान, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी परिचर्चा में शामिल होंगे। वहीं राजकुमार हिरानी, अभिजीत जोशी और नए लेखकों को मार्गदर्शन देंगे।

समारोह कि निदेशक अनुपमा चोपड़ा का कहना है ‘हमने कई सालों से ऐसा कुछ करने का सपना संजोया क्योंकि हमें लगा था कि ऐसे किसी माहौल को बनाया जाना चाहिए जहां पर बॉलीवुड को सेलिब्रेट किया जाए। यह एक महंगा काम था सो कभी हो नहीं हो पाया। यह हिन्दी सिनेमा का सेलिब्रेशन है। हमने इसके लिए बहुत काम किया है। लंबे समय से प्रतिभाओं को खोज रहे थे। मैं खुश हूं कि यह हो रहा है।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार