Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeपत्रिकाकुछ उल्टा-कुछ पुल्टाबाबा रामदेव देसी पुष्पक विमान से घर घर पतंजलि का सामान...

बाबा रामदेव देसी पुष्पक विमान से घर घर पतंजलि का सामान सप्लाय करेंगे

बाबा रामदेव! घर में रखा घी हो या टूथपेस्ट हर जगह इन्हीं का नाम और तस्वीर नज़र आएगी। घर में शायद ही कोई ऐसा सामान हो जो पतंजलि का ना हो। अगर भाजपा खुले में शौच बंद न कराती तो खेतों में पतंजलि टॉयलेट भी होते। पर शुक्र है स्वच्छ भारत अभियान का, जिसने ऐसा होने से बचा लिया। पतंजलि अपने देसी तरीकों से विदेशी ताकतों को मात दे रही है।

कल रामदेव बाबा ने ऐलान किया कि पतंजलि की दुकानें अब ऑनलाइन भी लगेंगी। इस पर जब एक पत्रकार ने पूछा कि ”आप तो हर चीज़ देसी ही चाहते हैं पर इन सभी सामानों की डिलिवरी तो विदेशी कम्पनियाँ या विदेशी तकनीक से किया जाएगा उसका क्या उपाय है?” इस पर बाबा रामदेव ने जवाब दिया कि ”सभी सामान की डिलीवरी पुष्पक विमान से की जाएगी।” जब पत्रकारों ने पूछा कि ये कैसे संभव है पुष्पक विमान तो 21वीं सदी में है ही नहीं। तब बाबा ने जवाब दिया ”मूर्खों मैं एक एयरलाइन चालू करूँगा जिसका नाम ‘पुष्पक विमान’ होगा। हमारे हरिद्वार के आश्रम से सारा सामान बाकी शहरों में उसी से पहुँचाया जाएगा।”

साभार- https://satyagrah.scroll.in/ से

पत्रकारों ने जब पूछा कि बाबा अपना कपड़ो का कारोबार कब शुरू कर रहे हैं। तब बाबा ने कहा कि ”देखिये आजकल का ऊटपटांग फैशन मेरे समझ के बाहर है। हम जो कपड़े बनाए वो आज के युवाओं को पसंद ही ना आएं। इन सब चीज़ों के बारे में विचार विमर्श हो रहा है। पर कई बार हम फैशन शोज़ में देखते हैं कि बालक बालिकाएं झाड़ पत्ते पहन कर स्टेज पर चलते हैं तो हो सकता है कि हमारे पतंजलि की पोशाकें भी मार्केट में हिट हो जाएं।”

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार