भुवनेश्वर ः। स्थानीय तेरापंथ भवन में पहली अक्टूबर को भुवनेश्वर देवसर माता परिवार की ओर से माताजी का मंगल पाठ आयोजित हुआ। मंगलपाठ का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से हुआ। स्थानीय भजन गायकी दल ने देवसर माता के दिव्य दरबार में अपनी अनेक सुमधुर गायकी की प्रस्तुति दी। आयोजन की ओर से सीए संजय अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन भुवनेश्वर जनपद के समस्त देवसर माता परिवार के सदस्यों के साथ साथ भुवनेश्वर जनपद के सभी के मंगलमय सुखी जीवन के लिए आयोजित किया गया है जिसमें कटक ,जटनी, पुरी और भुवनेश्वर के अनेक मां भक्त पधारकर मां का आशीर्वाद लिये और प्रसाद सेवन कर वापस लौटे।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में भी देवसर माता का मंगल पाठ भुवनेश्वर देवसर माता परिवार की ओर से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था।