Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिमुम्बई में बिहार दिवस की धूम : नशा मुक्ति पर हुई...

मुम्बई में बिहार दिवस की धूम : नशा मुक्ति पर हुई विशेष प्रस्तुति

मुम्बई के षणमुखानंद हॉल में बिहार फाउंडेशन द्वारा बिहार दिवस का आयोजान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मृदुला सिन्हा , राज्यपाल गोआ कार्यक्रम में नहीं आ सकी परंतु उन्होंने अपना विडियो सन्देश के माध्यम से बिहार एवं बिहार फाउंडेशन को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत लोक भारती के एम्एलसी कपिल पाटिल , वारिष्ट आई ए एस अधिकारी के पी बक्शी , कमिश्नर कस्टम ए के ज्योतिषी , कमिश्नर सर्विस टैक्स एस आर प्रसाद दीप प्रज्वलित करकर किया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राइटर डायरेक्टर इमिटियाज़ अली , आई जी मुम्बई पुलिस कैसर खालिद एवं कृष्णा प्रकाश , आई आर एस एस ऑफिसर एन एन कुमार, पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित , अभिनेता रवि किशन ,पवन सिंह एवं अभिनेत्री मधु शर्मा उपस्थित थी । निर्माता अभय सिन्हा , व्यवसायी विकाश वर्मा एवं शकर केजरीवल थे ।

बिहार फाउंडेशन मुम्बई चैप्टर के प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार बिहार दिवस कार्यक्रम का थीम ” नाश मुक्ति ” था । अतः हमने महाराष्ट्र के कोली समाज का नाश मुक्ति नृत्य प्रतुति कराया । चैप्टर के चेयरमैन रविशंकर श्रीवास्तव ने चंपारण सत्याग्रह के के १०० साल पुरे होने पर विशेष व्याख्यान दिया। उपाध्यक्ष अभय कुमार ने स्वागत भाषण दिया और संस्था की उपलब्धियां बताई । कार्यक्रम का सञ्चालन विनीत सिन्हा , डिप्टी कमिश्नर सर्विस टैक्स ने किया।

जय जय भैरवी गीत पर साउथ एवं महाराष्ट्र की नृत्यांगनाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया । प्रसिद्ध संगीतकार और ग़ज़ल गायक सरोज सुमन ने विद्यापति गीत गाये। तोचि रैना ने सूफी गीत गाये तो भोजपुरी की प्रसिद्ध सिंगर देवी ने मगही , मैथिलि , एवं भोजपुरी गीतों पर समां बांध दिया। भोजपुरिया अभिनेता और गायक पवन सिंह के गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही अभिनेता रवि किशन ने फिल्रमी संवादों से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि बिहार और भोजपुरी ने मुझे पहचान दी।

संपर्क
मनोज सिंह राजपूत
प्रवक्ता
बिहारफाउंडेशन मुम्बई
+91 9867311511
email –msr.mum@gmail.com / mumbai@biharfoundation.in

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार