विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जागरुकता पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर उज्जवल राठौर द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के लिए जागरुकता बेहद आवश्यक है। लोगों को जागरुक कर ही इसे रोका जा सकता है। लोगों को कैंसर रोग के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। वहीं कैंसर सर्जन डॉ. कौशल गौतम ने कहा कि कोटा में कैंसर का सम्पूर्ण उपचार बडे शहरों की तुलना में बेहद ही कम कीमत में किया जा रहा है। लोगों को बाहर जाने की प्रवृति को रोकना होगा तभी उन्हें सहज व अत्याधुनिक उपचार कोटा में मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जो भ्रांतियां चली आ रही है उसे भी रोकने की आवश्यकता है। इस पोस्टर के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया जाएगा।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कैंसर जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान छेड़ा जाएगा और जगह-जगह शिविर लगाकर सामान्य लोगों की नि:शुल्क जांचे कर स्क्रीनिंग की जाएगी। इस पोस्टर को सार्वजनिक स्थान व चिकित्सालयों में लगाया जाएगा। इस अवसर पर टीम जीवनदाता के वैभव गुप्ता, लायंस क्लब के जोन सचिव राजेन्द्र गुप्ता, लायंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष निधि गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुलदीप सैनी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत दाधिच सहित कई लोग उपस्थित रहे।