Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेल्वे के कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए योग्यता प्रमाण पत्र

पश्चिम रेल्वे के कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए योग्यता प्रमाण पत्र

मुंबई। पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में संवाद हॉल में आयोजित समारोह में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। वर्ष 2020-21 में विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले प्रधान कार्यालय के पुरस्कार विजेताओं को योग्यता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि विभिन्‍न मंडलों के पुरस्‍कार विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेब लिंक के माध्यम से वर्चुअली सम्मानित किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधान कार्यालय सहित छह मंडलों के कुल 217 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें से 216 व्यक्तिगत पुरस्कार थे जबकि एक ग्रुप अवार्ड अनुसंधान एवं विकास (मुख्य) अनुभाग को पश्चिम रेलवे प्रमाणन पुस्तिका के लिए प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए, श्री आलोक कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कोविड महामारी के कठिन दौर में भी अपने कर्तव्‍य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने रेल कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्‍हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री परीक्षित मोहनपुरिया, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर, सचिव (जन शिकायत) श्री राकेश कुमार और पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार