बच्चों की तमाम कहानियों का पिटारा इंटरनेट पर अब मुफ्त में खुल गया है। स्टोरी वीवर नाम की वेबसाइट पर 14 देशी व 12 विदेशी भाषाओं का बाल साहित्य उपलब्ध होगा। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर वेबसाइट की शुरुआत की गई।
बच्चों में अच्छी पुस्तकों के प्रति लगाव पैदा करने की दिशआ में काम करने वाली संस्था प्रथम बुक्स ने अब उत्कृष्ट बाल साहित्य को इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध करा दी है। संस्था द्वारा शुरू की गई वेबसाइट पर 800 से ज्यादा किताबों को बिना कोई शुल्क दिए पढ़ा या डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा, यहां पर बच्चों की कहानियों से संबंधित दो हजार से ज्यादा चित्र भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन चित्रों के माध्यम से कोई भी अपनी कहानी लिख सकता है। स्टोरी वीवर वेबसाइट एक की ओपन सोर्स वेबसाइट है। वेबसाइट पर मौजूद किताबों का अनुवाद भी अलग-अलग भाषाओं में किया जा सकता है।
साभार- http://www.samachar4media.com/ से