देश में आपातकाल लगाए जाने के 40 साल होने के मौके पर दूरदर्शन 1975 के उस घटनाक्रम पर विशेष प्रसारण कर रहा है। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है। 27 जून तक आधे-आधे घंटे के पांच स्पेशल एपिसोड दिखाए जाएंगे।
'द ट्रूथ ऑफ इमरजेंसी' शीर्षक की इस सीरीज में आपातकाल की प्रमुख घटनाओं को दर्शकों के सामने रखा जाएगा।
इनमें इमरजेंसी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका, तब के बड़े-बड़े नेताओं की गिरफ्तारी, हरियाणा के उत्तरवार गांव से आंदोलन का बढ़ाना और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के भाई लॉरेंस फर्नांडिस के साथ पुलिस की ज्यादती प्रमुख हैं।
प्रसार भारती की चेयरमैन ए. सूर्या के मुताबिक, दूरदर्शन हर शाम को आधे घंटे का एक और कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी में है, जहां विशेषज्ञों को बुलाकर की आपातकाल और उससे जुड़े मुद्दों पर बहस कराई जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, कमल नाथ और जयपाल रेड्डी से विशेष साक्षात्कार के लिए संपर्क किया गया है।
कांग्रेस नेता मोहसिन किदवई, एनसीपी के डीपी त्रिपाठी, भाजपा के अऱुण जेटली के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकारों से भी चर्चा की जाएगी।