Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चादाउद का एक बेटा है जो बैंगलूरू में रहता है

दाउद का एक बेटा है जो बैंगलूरू में रहता है

दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त और सीबीआई के संयुक्त निदेशक पद पर काम कर चुके नीरज कुमार ने खुलासा किया है कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम ने बॉलीवुड अभिनेत्री से गुपचुप तरीके से शादी की थी और दोनों का एक बेटा है जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में रहता है। कुमार ने यह खुलासा अपनी किताब ‘डायल डी’ में किया है जो जल्द ही बाजार में आने वाली है।
कुमार ने किताब में दाऊद से हुई बातें और उससे जुड़ी अहम बातों का खुलासा किया है। किताब के मुताबिक, 1993 का समय था। मुंबई धमाके हाल ही में हुए थे। जांच पूरी तेजी से चल रही थी। दिल्ली से सुभाष सिंह ठाकुर, भाई ठाकुर, चंद्रकांत पाटिल और परेश देसाई सहित दाऊद के गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन लोगों के घरों की तलाश्ी ली गई तो भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पूछताछ में और लोगों को गिरफ्तार करने में मदद मिली। इनमें से एक अहमद मनसूर था जिसे दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया गया था। वह डी कंपनी का हवाला कारोबार देखता था और दाऊद को बचपन से जानता था।
कुमार ने किताब में लिखा कि मनसूर ने बताया कि दुबई में दाऊद राजा की तरह रहता है। उसे क्रिकेट और बॉलीवुड के प्रति काफी लगाव है। यही नहीं, वह जो कह देता मुंबई में उसे ‘कानून’ मान लिया जाता। रियल इस्टेट, आर्थिक मामले, फिल्मों की रिलीज डेट जैसे मुद्दे दाऊद की ‘कोर्ट’ में तय होते थे। बॉलीवुड से जुड़ी लगभग सभी हस्तियां उसके यहां अपनी हाजिरी लगाती थीं। यही नहीं, उसे एक बॉलीवुड अभिनेत्री बेहद पसंद थी और दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। दोनों के एक बेटा है जो बेंगलूरु में रहता है और उसकी देखभाल का जिम्मा अभिनेत्री की बहन के पास है।
नीरज कुमार ने दावा किया है कि दाऊद को जब यह पता लगा कि उसके भाई अनीस ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हथियार दिए हैं तो उसने अनीस को बुरी तरह पीटा था। एक अंग्रेजी अखबार ने किताब में लिखी बातों को प्रकाशित किया है। इसमें नीरज कुमार ने यह भी दावा किया है कि दाऊद ने मुंबई ब्लास्ट में अपनी भूमिका होने से इनकार किया था।
संजय दत्त को कैसे मिले थे ‘डी’ कंपनी से हथियार?
नीरज कुमार का दावा है कि दाऊद ने उनसे चार बार फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने दाऊद से पूछा था, “क्या तुम इस बात से भी इनकार करते हो कि तुम्हारे छोटे भाई अनीस इब्राहिम ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हथियार भेजे थे?”
कुमार बताते हैं कि दाऊद ने अनीस द्वारा संजय दत्त को हथियार भेजने की बात कबूली थी। संजय दत्त और अनीस के बीच फिल्म ‘यलगार’ की दुबई में शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट हुआ था। संजय ने अपनी फैमिली सिक्युरिटी की वजह से अनीस से हथियार मांगे थे। अनीस ने ये हथियार संजय तक पहुंचा दिए थे। इसी मामले में संजय जेल में सजा काट रहे हैं।

नीरज के मुताबिक, जैसे ही दाऊद को यह पता लगा कि अनीस ने संजय दत्त को हथियार सप्लाइ किए हैं तो वह बुरी तरह भड़क गया। उसने अनीस को बुलाया और उसकी जमकर पिटाई की।
दाऊद ने मुंबई हमलों के बारे में क्या कहा था?

नीरज के मुताबिक 1993 के मुंबई ब्लास्ट्स के बाद दाऊद ने उन्हें तीन बार फोन किया। इस दौरान दाऊद ने हर बार यही कहा कि मुंबई के धमाकों में उसका हाथ नहीं है।

दाऊद ने उन्हें यह भी बताया कि उसने मुंबई के तब पुलिस कमिश्नर रहे एक अफसर को धमाकों के बारे में सफाई देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे बुरी तरह फटकार दिया।

नीरज के मुताबिक, “दाऊद ने बिल्कुल मुंबईया लहजे में बात की। उसकी बातों से ऐसा नहीं लगता था कि उसे किसी चीज का डर है। न ही उसने मुझे खुश करने की कोशिश की।”

कुमार के मुताबिक, दाऊद ने उनसे कहा, “साहेब, इसके पहले कि मैं कुछ बताऊं, पहले आप बताएं कि आपको क्या लगता है कि मैंने मुंबई में ब्लास्ट कराए हैं?”

कुमार के मुताबिक, दाऊद की बात सुनकर उन्होंने डॉन से कहा, “तुम मेरे सवाल का जवाब एक और सवाल से क्यों दे रहे हो? मैं क्या सोचता हूं, इसका तुमसे कोई मतलब नहीं है। अगर तुम्हें कुछ और कहना है तो कहो।”
दाऊद ने नीरज कुमार से कहा था, “साहेब, मुझे अगर ये सब करना होता तो मुझे हथियार भेजने की जरूरत नहीं होती। हमारे लड़कों के पास काफी हथियार पड़े हैं।”
कुमार के मुताबिक, एक बार उनके बड़े अफसर ने उनसे कहा कि वो दाऊद से बात न किया करें। नीरज के मुताबिक, उस अफसर ने दाऊद से बात करने से मना क्यों किया, ये तो वही बता सकते हैं।
नीरज साल 2013 की एक और घटना का जिक्र करते हैं। उस दौरान वे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रहे थे। कुमार के मुताबिक, “जून 2013 में एक दिन अचानक मेरे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से एक फोन आया। दूसरी ओर से जो आवाज आई वह दाऊद इब्राहिम की थी।” दाउद ने उनसे कहा, “क्या साहेब, आप रिटायर होने जा रहे हैं? अब तो पीछा छोड़ दो।”

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार