महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पड़ने वाले काटोलसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और लेखक डॉ. आशीषराव आर देशमुख ने अपनी नई पुस्तक “भारत नवनिर्माण” की पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 28 फरवरी को यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम में भेंट की।
डॉ. आशीषराव आर देशमुख ने यह पुस्तक नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान भारत के बदलते स्वरूप को लेकर लिखी है। यह पूरी पुस्तक आंकड़ों के आधार पर एक गंभीर विश्लेषण है कि किस तरह भारत का नवनिर्माण हो रहा है। देश के भीतर आत्मविश्वास बढ़ा है और दुनिया में भारत की शक्ति बढ़ी है।
भारत किस तरह दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक महाशक्ति बना और अब तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। समाज से लेकर विज्ञान तक में कैसे भारत ने नई ऊंचाई हासिल की है। डॉ. आशीषराव आर देशमुख ने प्रधानमंत्री को बताया कि इस पुस्तक के लेखन का उद्देश्य इस पूरे दौर को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करना है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पुस्तक का अवलोकन किया और डॉ. आशीषराव को बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले जी भी उपस्थित थे।