राजनांदगांव । दिग्विजय कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. चन्द्रकुमार जैन ने प्रख्यात कवि- गीतकार डॉ. कुमार विश्वास से हुई भेंट में विशेष साहित्यिक विमर्श किया । कतर,दोहा के बाद बिलासपुर में उन्होंने राजनांदगांव की साहित्य विभूतियों डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, गजानन माधव मुक्तिबोध और डॉ. बलदेवप्रसाद मिश्र के सृजन और संस्कारधानी में उनके रचनात्मक योगदान पर डॉ. विश्वास से खास बातचीत की ।
चर्चा के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि उनके सबसे प्रिय कवि गजानन माधव मुक्तिबोध ही हैं । डॉ. जैन ने दिग्विजय कॉलेज में बख्शी जी और मुक्तिबोध के अध्यापन की जानकारी देते हुए जब कुमार विश्वास को मुक्तिबोध स्मारक की स्थापना के विषय में बताया तो वे रोमांचित हुए । जब डॉ. जैन यह भी कहा कि वे स्वयं दिग्विजय कालेज में हिंदी भाषा और साहित्य का अध्यापन कर रहे हैं तो विश्वास ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दोहा में डॉ.कुमार विश्वास के साथ डॉ. चन्द्रकुमार जैन हिंदी साहित्य की विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किए गए । वहां डॉ. जैन ने डॉ. कुमार विश्वास के साथ विराट मुशायरा और कवि सम्मेलन में कारवां-ए-उर्दू के आमंत्रण पर काव्य पाठ भी किया।