Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीडॉ. दीपक इंटरनेशनल “सर्टीफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन” से सम्मानित

डॉ. दीपक इंटरनेशनल “सर्टीफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन” से सम्मानित

कोटा। भारतीय पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के पितामाह डा शियाली रामामृत रंगानाथन जी की 129 वीं जयंती के उपलक्ष्य मे मनोहर भाई शिक्षण प्रसारक मण्डल महात्मा गांधी कला , विज्ञान एवं स्वर्गीय एन.पी. वाणिज्य महाविधालय अरमोरी गढचिरोली , कवि कुलगुरु घासीदास संस्कृत विश्वविधालय रामटेक , रेणुका महाविधालय बेसा नागपुर , राजकीय प्रथम श्रेणी महाविधालय सालीगराम मैसूर , गोवा मल्टी फेकेल्टी कॉलेज धरबन्दोरा गोवा के सयंक्त तत्वाधान मे आयोजित आयोजित एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय – ई सेमीनार मे इनेली साउथ एशिया मेंटर डा दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा को उनके सार्वजनिक पुस्तकालय के क्षेत्र मे अंतराष्ट्रीय योगदान के लिये ऑनलाईन ई ऑनर “इंटरनेशनल सर्टीफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन” से सम्मनित किया गया ।

इस अवार्ड्स का मुख्य आधार इफ्ला वॉल ऑफ फेम एवार्ड तथा 2020 की उपलब्धियां है । गौर तलब है कि डा श्रीवास्तव का नाम उनके पुस्तकालय के क्षेत्र मे नवाचारो के लिये “ इफ्ला वॉल ऑफ फेम” मे दर्ज किया गया है । डा. दीपक के नवाचारों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोद भी तारीफ कर चुके है । कोवीड -19 के प्रारम्भ मे डा दीपक के “ नोलेज एट यौर डोर स्टेप – व्हाटसएप इनीशियेटीव” को विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय विज्ञान के संगठन इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एसोशियेशन एण्ड इंस्टीट्युशन (इफ्ला) तथा अमेरीकन लाईब्रेरी एसोशियेशन (एएलए) ने ग्लोबल रिपोर्ट मे शामिल किया वही स्वयं डा दीपक वर्तमान मे डा दीपक इनेली साउथ एशिया मेंटर भी है तथा एशियाई देशो नेपाल , बाग्लादेश , म्यांमार, श्रीलंका, मालद्वीप के इनोवेटर्स को ऑनलाईन स्कील्ड भी कर रहे है ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार