Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिडॉ दीपक कुमार को लाईब्रेरिन ऑफ दी ईयर” सम्मान

डॉ दीपक कुमार को लाईब्रेरिन ऑफ दी ईयर” सम्मान

शीर्ष 10 भारतीय नेक्सट जनरेशन ट्रेलब्लेजींग पब्लिक लाईब्रेरीयन मे शुमार इनेली साउथ एशिया मेंटर एवं फ्युचर रेडी पब्लिक लाईब्रेरीयन डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश मे आयोजित तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन मे उत्तराखण्ड सरकार के स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सहकार मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत ने “एफ.एच.एस.एल.ए : लाईब्रेरीयन ऑफ दी यीअर” अवार्ड से सम्मानित किया । इस अवसर पर माननीय मंत्री के अलावा एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डॉ मीनू सिंह, प्रोफेसर डॉ चतुर्वेदी ,डॉ बी श्रीनिवास अतिरिक्त महानिदेशक , स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार , सुश्री राम्या हरिदसन वेज्ञानिक कार्यालय मुख्य वेज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार एवं डॉ पी.आर.मीणा अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ हेल्थ सांईस लाईब्रेरी एसोशियेशन भारत मौजुद रहे ।

फेडरेशन ऑफ हेल्थ साईंस लाईब्रेरी एसोशियेशन भारत के अध्यक्ष डॉ पी.आर .मीणा ने कहा कि- यूथ सेंसेशन डॉ श्रीवास्तव को पिछले 12 – 18 महीनों में पुस्तकालय समुदाय के भीतर असाधारण सार्वजनिक पुस्तकालय नेतृत्व और सेवा प्रदर्शित करने के लिए सम्मानित किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार अन्य सार्वजनिक पुस्तकालय नेताओं, पुस्तकालयाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करेगा।

कोविड -19 के शुरुआती महीनों के दौरान, डॉ. दीपक के व्हाट्सएप पहल “नोलेजएट य़ोर डॉर स्टेप” के जरिये 15 से अधिक देशों यानी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, ईरान के दूरस्थ पाठकों की मदद करने के लिए कार्रवाई में लगे। मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका, नाइजीरिया, युगांडा और ब्रिटेन मे अध्य्यन सामग्री ऑंलाईन उपलब्ध कराई। व्हाट्सएप इनिशिएटिव नॉलेज @ योरडोरस्टेप / डोरस्टेप्स, एजुकेशनल एप्स, वेबसाइट्स, गेमिंग, एंबेसडरशिप, बैजिंग और अन्य टूल्स के इस्तेमाल से वह अपनी लाइब्रेरी को बहुत जल्दी 100 प्रतिशत डिजिटल बनाने में सक्षम हो गया, जिससे उसके पाठकों को फायदा हुआ, जैसा कि उन्होंने घर पर सीखा था

उल्लेखनीय है डॉ दीपक का नाम विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इफ्ला “वॉल ऑफ फेम” तथा देश के लब्ध प्रतिष्ठित शीर्ष 75 लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स मे शुमार है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार