Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिडॉ प्रकाश आमटे तथा डॉ मंदाकिनी आमटे को 23वाँ कर्मयोगी पुरस्कार

डॉ प्रकाश आमटे तथा डॉ मंदाकिनी आमटे को 23वाँ कर्मयोगी पुरस्कार

बाँम्बे मैडिकल एड फाउंडेशन का 23वाँ ‘कर्मयोगी पुरस्कार’ डा. प्रकाश आमटे तथा मंदाकिनी आमटे को संयुक्त रूप से रविवार 24 मार्च को प्रदत्त किया जायेगा। वे 1973 से महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के हिमालकासा आदिवासी इलाके में निःस्वार्थ मैडिकल सेवा प्रदान कर रहे हैं। यह सेवाकर्म उन्हें अपने महान मातापिता मुरलीधर देवीदास (बाबा आमटे) और साधनाताई आमटे से उत्तराधिकार में मिला है।

इस अवसर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के डा. फारूक उद्वाडिया मुख्य अतिथि होंगे। बाम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सत्यरंजन धर्माधिकारी तथा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सम्मानित अतिथि होंगे। समारोह बाँम्बे मैडिकल एड फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण सराफ सहित अन्य विशिष्ट-जनों की उपस्तिथि में संपन्न होगा।

बाँम्बे मैडिकल एड फाउंडेशन की स्थापना 1979 में बंबई अस्पताल के कार्डिक सर्जन डा. डीएस सक्सेना तथा पद्मश्री सीजी जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों के कई सेवाभावी जनों के साथ मिलकर की थी। जिनमें समाजसेवी, पत्रकार, डाक्टरादि थे। पहला कर्मयोगी पुरस्कार डा. डीएस सक्सेना को दिया गया था। फाउंडेशन गरीबों को आर्थिक सहायता देने के अलावा स्वामी श्रद्धानंद अस्पताल चला रहा है, जहा पैलिएटिव केयर के अलावा एक सुसज्ज नेत्र अस्तपताल कार्यरत है; इसके अलावा फाउंडेशन मुलुंड में एक धर्मार्थ मैडिकल क्लिनिक भी संचालित कर रहा है जहाँ एक पूर्णतया सज्ज फ़िजिओथेरपी केंद्र चल रहा है। फाउंडेशन ने टायलेटो का निर्माण प्राथमिक विद्यालयों की रंगाई पुताई का कार्य संपन्न किया है और नागरमोडा, तालुका जवार, ज़िला पालघर, महाराष्ट्र में ३ वर्षों से वृक्षारोपण का कार्य हाथ में ले रखा है जिसमें आम, चीकू, काजू के वृक्ष शामिल हैं.

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें – 9820545985

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार