Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeपत्रिकाकला-संस्कृतिडॉ. सिंघल हाड़ौती गौरव सम्मान से सम्मानित

डॉ. सिंघल हाड़ौती गौरव सम्मान से सम्मानित

कोटा/ राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक साहित्यिक तथा प्रकाशन क्षेत्र में हाड़ौती को पहचान दिलाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व सँयुक्त निदेशक एवं वरिष्ठ लेखक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को कोटा में आयोजित समारोह “हाड़ौती गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। न्यू कोटा इंटर नेशनल सोसायटी द्वारा सनाढ्य सामुदायिक भवन,महावीर नगर प्रथम में मंगलवार को आयोजित “हाड़ौती गौरव समम्मान 2021″ समारोह में अतिथियों ने माल्यर्पण कर शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मानपत्र देकर डॉ. सिंघल का सम्मान किया।

उलेखनीय है कि डॉ. सिंघल ने हाड़ौती की सहरिया जनजाति , कैथून बुनकरों, चम्बल नदी घाटी परियोजना ,पर्यटन एवं कला-संस्कृति पर विशेष कार्य किया है। अब तक इनकी डेड दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं अन्तर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की विभिन्न पत्रिकाओं , समाचारपत्रों एवं वेब साइटों पर अब तक 10 हज़ार से अधिक आलेख,फीचर,रिपोर्ताज़,ब्लॉग,यात्रा वृतांत ,स्तम्भ लेख,सम्पादकीय, साक्षात्कार प्रकाशित हो चुके हैैं। आपने विभिन्न विषयों पर 100 से अधिक पुस्तिकाओं एवं स्मारिकाओं का सम्पादन एवं प्रकाशन कार्य किया हैं। डॉ. सिंघल पत्रकारिता एवं शोध विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी करते हैं।

डॉ. सिंघल को सेवा काल में उत्कृष्ट लेखन एवं सराहनीय सेवाओं के लिए कोटा में एपीआरओ पद पर 15 अगस्त 1989, पीआरओ पद पर 26 जनवरी 1993 को एवं सहायक निदेशक पद पर 15 अगस्त 2011 को जिला प्रशासन,कोटा द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय पर्वो पर आयोजित समारोहों में सम्मानित किया गया। पीएच.डी. प्राप्त करने पर 2006 में जिला ऑफिसर क्लब,कोटा द्वारा सम्मानित किया गया। सँयुक्त निदेशक बनने पर 2013 में पत्रकार मित्र मंडल,कोटा द्वारा सम्मानित किया गया। भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के कोटा सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा हिंदी दिवस 2018 पर ” हिंदी साहित्य सेवा” सम्मान, वरिष्ठ नागरिकजन दिवस 2018 पर ” पर्यटन लेखक” सम्मान तथा वरिष्ठ नागरिकजन दिवस 2019 पर ” व्योश्री सम्मान-2019″ से सम्मानित किया गया। देश के विख्यात राष्ट्रीय समाचार पोर्टल प्रभा साक्षी के दिल्ली में 8 नवंबर 2019 को आयोजित18 वें स्थापना दिवस समारोह में लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ” हिंदी सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार