भुवनेश्वर। श्री जगन्नाथ जी के सोना वेष के दिन भुवनेश्वर झारपाडा स्थित श्री श्याम मंदिर में सायंकाल एकादशी भजन-संध्या आयोजित हुई। श्री श्याम बाबा खाटु नरेश के दरबार को फूलों से सजाया गया तथा उनकी भक्ति-सेवा में स्थानीय भजनमण्डली के गायक अश्विनी डालमिया तथा गायक बजरंग अग्रवाल की ओर से हिन्दू देवी-देवताओं को प्रसन्न करने से संबंधित अनेक सुमधुर भजन प्रस्तुत किये गये।
गणेश वंदना से भजन-संध्या का आरंभ हुआ। भजन-संध्या तथा प्रसादसेवन के मुख्य यजमान प्रेमप्रकाश व्यास,उनकी पत्नी करुणा व्यास तथा पुत्र हीरल व्यास ने आयोजन से पूर्व बाबा खाटू नरेश के दरबार में माथा टेका तथा बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश शास्त्री ने वेद मंत्रोच्चारण कर उन्हें बाबा के दर्शन कराये। अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अनेक ट्रस्टी सपरिवार तथा बाबा के अनेक स्थानीय भक्त उपस्थित होकर एकादशी भजन-संध्या का लगातार ढाई घण्टे तक आनन्द उठाये बाबा की आरती की तथा प्रसादसेवन किया।मंदिर के सहयोगी तथा परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के अध्यक्ष आनंद पुरोहित के नेतृत्व में आयोजित एकादशी भजन-संध्या तथा प्रसादसेवन सुव्यवस्थित तथा यादगार रहा।