कोटा। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही नेशनल यूथ अवार्डी व पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन का आज भाटिया एंड कम्पनी के थेकड़ा रोड स्थित कार्यालय में आज वर्कशाप डायरेक्टर श्री प्रेम भाटिया व स्टाफ द्वारा मोमेंटो व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया ।
नेशनल अवार्डी दिव्या ने वहां उपस्थित समस्त स्टॉफ को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी तथा पॉलीथिन की थैलियों से हमे व हमारे पर्यावरण को निरन्तर हो रहे नुकसान के विषय मे बताया , दिव्या ने अपने उद्बोदन मे कहा कि हमे पॉलीथिन को उपयोग में नही लेना है इसकी जगह कपड़े या कागज के बैग को उपयोग में लेने की आदत डालें ,हम सब का सामूहिक प्रयास निश्चित रूप से जल,जीव, जमीन सबके लिए उपयोगी रहेगा । साथ ही पौधारोपण भी करना व उनकी रक्षा को भी प्रमुखता देनी होगी
दिव्या ने सबको पर्यावरण संरक्षण एवं बालिका ,बचाओ बालिका पढ़ाओ की भी शपथ दिलाई साथ ही अपनी पर्यावरण मित्र पत्रिका की प्रतियों का वितरण किया साथ ही स्टिकर को घरों में विशेषकर रसोई घर मे लागाने हेतु वितरित किये । दिव्या ने कहा कि आप सब का सहयोग निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण में उपयोगी सिध्द होगा । 1 जुलाई से भारत भर में सिंगल यूज पॉलीथिन व डिस्पोजल पर रोक लग रही है उसका हम सब को स्वागत करना ही चाहिए
श्री भाटिया द्वारा दिव्या के कार्य व अभियान की प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि पर्यावरण को समर्पित यह छोटी सी बालिका कही वर्षो से जनजागरूकता का कार्य कर रही है हम इसकी व इसके कार्य की प्रश्नासा करते है । निश्चित रूप से दिव्या की पहल सबके लिए प्रेरक का कार्य करेगी ।
दिव्या कुमारी जैन
नेशनल यूथ अवार्डी
9214963491
कोटा /चित्तौड़गढ़ राजस्थान