शॉर्टकट सक्सेज वाले टीटू और नए जमाने की श्रवण कुमारी से मिलिए फ़िल्म टीटू अंबानी में

0
155

मुंबई। इस सप्ताह फ़िल्म टीटू अम्बानी का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद इंटरनेट पर वायरल हो गया हैं तीन दिन में ही ट्रेलर को सोशल मीडिया पर ५ मिलियन से भी अधिक व्यूज मिला हैं यूज़र्स टीटू अंबानी मतलब के लिए तुषार पांडेय , दीपिका सिंह और रघुबीर यादव के लिए मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं । फ़िल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई में एक ख़ास प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसमें दीपिका सिंह में अपने अपने आन स्क्रीन माँ और पिता को श्रवण कुमार की तरह कांवर में कंधे पर उठाया । फ़िल्म में दीपिका एक ज़िम्मेदार इकलौती बेटी का किरदार निभा रही हैं ।

टीटू मतलब तुषार पांडेय भी लेडीज़ पर्स में अपनी पत्नी के पैसों को गिनते नजर आए फ़िल्म में उनका डायलाग हैं की जब पति के पैसे पर पत्नी का हक़ हैं तो पत्नी के पैसे पर भी पति का अधिकार होना चाहिए । फ़िल्म के कलाकारों और मीडिया ने इस यूनिक तरीके से फ़िल्म के प्रमोशन को बहुत पसंद किया ।

इस अवसर पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार तुषार पांडेय , दीपिका सिंह, रघुबीर यादव, सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, गीतकार मयूर पूरी , निर्माता दिनेश कुमार, लेखक निर्देशक रोहित राज गोयल उपस्थित थे।

ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि इकलौती बेटी मौसमी अपने माँ पिता के बहुत ज़िम्मेदार हैं वह सवाल करती है कि शादी के बाद क्या लड़की अपने माँ पिता की देखभाल नहीं कर सकती ? टीटू बड़ा आदमी बनना चाहता हैं टीटू का भी एक सवाल हैं ट्रेलर में क्या पत्नी की कमाई में पति का कोई अधिकार नहीं हैं। टीटू और मौसमी के नोंकझोंक के बीच रघुबीर यादव के कॉमेडी संवाद “बेटा चौथे सीढ़ी पर पांव धरोगे तो हमेशा गिरोगे” से साथ बहुत ही दिलचस्प अंदाज में ट्रेलर फिल्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के साथ ख़त्म होता है।

फ़िल्म के बारे में दीपिका सिंह बताती हैं “हम आधुनिक समाज में आज भी लड़की और लड़के दोनों के समानता की बात करते हैं लेकिन व्यावहारिक रूप में ऐसा नहीं हैं क्या लड़कियां शादी के बाद अपने माँ पिता की जिम्मेदारी को निभा सकती हैं। ”

फ़िल्म के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार का कहना है कि “एक तरफ़ टीटू अंबानी सफलता के लिए आज के युवाओं का शॉर्टकट की तरफ आकर्षित होना जैसे विषय पर बात करती है और समाज में लड़कियों के कर्तव्य और अधिकार को लेकर अभी भी हमारे बीच दोहरे मापदंड की बात करती हैं यह फिल्म एक सही नजरिए को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कहती हैं। ”

फिल्म में टीटू का किरदार निभाने वाले आश्रम वेब सीरीज और फ़िल्म छिछोरे फेम अभिनेता तुषार पांडे बताते हैं टीटू बहुत महत्वाकांक्षी उसे लगता है कि वह नौकरी करने के लिए नहीं बना हैं । उसे बड़ा आदमी बनना हैं जिसके लिए नए बिजनेस आयडिया हैं मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे ।

सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी निर्देशक रोहित राज गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं । फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे । फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फिल्म ८ जुलाई २०२२ को सिनेमागृह में रिलीज हो रही है।
Tailor link : https://www.youtube.com/watch?v=-uXKwtj3h3w

Media Relation
Ashwani Shukla
Altair Media
9892236954