Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeचुनावी चौपालपाँच लाख लोगों ने भाजपा कांग्रेस सहित सबको नकारा, नोटा पर दिया...

पाँच लाख लोगों ने भाजपा कांग्रेस सहित सबको नकारा, नोटा पर दिया वोट

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में भले ही राजनीतिक दलों ने वोटरों को अपने-अपने पाले में खींचने के लिए एड़ी चोटी के जोर लगा दिए हों और काफी हद तक अपने मिशन में कामयाब भी हुए हों, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं हैं जो चुनावों में खड़े हुए उम्मीदवारों या उनकी पार्टियों को कतई पसंद नहीं करते और इन लोगों ने नोटा ( इनमें से कोई नहीं) का बटन दबाया था.

गुजरात की बात करें तो अब तक 5,23,652 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को वोट ना करके नोटा को पसंद किया. यानी कुल वोटरों में से 1.9 फीसदी लोगों ने #NOTA के पक्ष में अपनी राय रखी. यहां बीजेपी को 49.1 और कांग्रेस को 41.5 फीसदी लोगों ने वोट किया.

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. यहां नोटा के पक्ष में हालांकि कम लोग दिखाई दिए. कुल वोटरों में से 1.8 फीसदी यानी 29,183 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. जबकि बीजेपी के पक्ष में 49.5 फीसदी लोग खड़े दिखाई दिए तो कांग्रेस के पक्ष में 42.7 फीसदी लोगों ने वोट डाले.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार