Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिनि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 243 का उपचार, 70 का नेत्र ऑपरेशन

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 243 का उपचार, 70 का नेत्र ऑपरेशन

कोटा। मंगलवार को समिति परिसर में आयोजित 32 वें नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 238 मरीजों का परीक्षण कर उपचार हेतु उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गई। परीक्षण उपरांत कोटा शहर के 23 एवं ग्राम मदनपुरा के 47 कुल 70 नेत्र रोगियों का मेन्युअल फेको (बिना टांके) द्वारा लैन्स प्रत्यारोपण करके वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ.सुधीर गुप्ता द्वारा ऑपरेशन किया गया। वरिष्ठ ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. शर्मा ने स्वयं का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद अपनी सेवाओं से मरीजों को लाभान्वित किया।

शिविर में अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के रूप में फिजिशियन डॉ एस.डी. शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर.एस. गुप्ता, सर्जन डॉ हरीश मेहता तथा डॉ एन.के. गुप्ता ऐक्यूप्रेशर प्रोफेसर एंड जोनल हेड ड्रगलेस थेरेपी ने विभिन्न रोगों के मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया।

समिति अध्यक्ष आर.पी.गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी जिसमें गायत्री परिवार से जी.डी. पटेल, पेंशन समाज के रमेश गुप्ता, करनी नगर विकास समिति से सुमन भंडारी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन चंद तिवारी, शिविर समन्वयक हरीश शर्मा, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक मुकेश राठौर, समिति के कोर्डिनेटर हेमराज प्रतिहार, समिति सदस्य डॉ जगदीश शर्मा उपस्थित रहे। शिविर संचालन में एनसीसी के केडेटस एवं जन शिक्षण संस्थान के स्टाफ एवं अनुदेशिकाओं द्वारा सहयोेग किया गया। नेत्र ऑपरेशन के मरीजों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क की गई।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार