Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचप्रभु जी को शिकायत मिलते ही रेल्वे का स्टल सील

प्रभु जी को शिकायत मिलते ही रेल्वे का स्टल सील

राजकोट एक्सप्रेस में सवार एक यात्री से स्टेशन पर ओवरचार्ज वसूलना महंगा पड़ गया। यात्री ने ओवरचार्ज वसूलने की शिकायत रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्विटर पर कर दी। जिसके बाद तत्काल सीनियर डीसीएम बृजेंद्र कुमार के आदेश पर स्टॉल सील कर दिया गया।

राजकोट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे प्रियांशु पांडे ने रेलमंत्री को ट्विटर पर शिकायत में बताया कि उन्होंने प्लेटफार्म 4-5 स्थित नेसकैफे के स्टॉल नंबर 25 से कोल्ड डिंक खरीदा। स्टॉल पर कार्यरत कर्मचारी ने उनसे 40 रुपए मांगे। कोल्ड डिंक की बोतल पर जब उन्होंने रेट देखा तो 33 रुपए लिखा था। जब उन्होंने ओवरचार्ज वसूलने का विरोध करते हुए शिकायत करने की बात कही तो कर्मचारी ने शिकायत नहीं करने की बात कहते हुए सात रुपए वापस लौटा दिए। यह पूरा घटनाक्रम ट्विटर पर मिलने के बाद रेलवे ने मामले को गंभीरता से लिया। सीनियर डीसीएम के आदेश पर डीसीआई बीएल मीना ने स्टॉल को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार