मुंबई। जब पूरे देश में कोरोना के कारण ठहराव आ गया, तब भारतीय रेलवे आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करके राष्ट्र की निरंतर सेवा कर रही है। पश्चिम रेलवे के निष्ठावान कर्मचारियों ने सच्ची कर्मनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान अथक परिश्रम किया है। विभिन्न विभागों के ऐसे कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों की सराहना करने के लिए, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल द्वारा 9 कर्मचारियों को ट्रेन परिचालन में संरक्षा के लिए उनके अनुकरणीय कार्यों हेतु पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कर्मचारियों को वैगन के पहिये में दरार का समय पर पता लगाने, ट्रैक के डूबने का पता लगाने, लटकते उपकरणों का पता लगाने आदि के लिए सम्मानित किया गया। श्री कंसल ने व्यक्तिगत रूप से इन 9 निष्ठावान कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके साथ ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए बातचीत की। ये कर्मचारी पश्चिम रेलवे के परिचालन, इंजीनियरिंग और मैकेनिकल विभागों से सम्बंधित हैं और ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता था। श्री ठाकुर ने बताया कि पुरस्कार समारोह के बाद, श्री कंसल ने वीडियो लिंक के माध्यम से विभिन्न विभागों के प्रधान प्रमुखों और सभी 6 डिवीजनों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ संरक्षा के सम्बंध में विवरण सहित विभिन्न संरक्षा पहलुओं पर चर्चा की।