Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोमौत के पहले पाँच लोगों को जिंदगी दे गए फारुख गुआर्ड

मौत के पहले पाँच लोगों को जिंदगी दे गए फारुख गुआर्ड

मुंबई। पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर थाणे के रहने वाले 57 वर्षीय पारसी व्‍यक्‍ित के परिजनों ने पांच लोगों को नई जिंदगी दी। डॉक्‍टरों ने फारुख गुआर्ड को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद फारुख के परिजनों ने उसके अंग दान करने का फैसला किया।

ब्रेन हैमरेज होने पर फारुख को 13 अगस्‍त को थाणे के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से अगली सुबह उन्‍हें सैफी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। उन्‍हें रविवार सुबह ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। उनकी पत्‍नी शाजनीन ने उनके लिवर, किडनी और कॉर्निया को दान कर दिया।
सैफी अस्‍पताल की ट्रांसप्‍लांट कोऑर्डिनेटर डॉक्‍टर सबीना खान ने बताया कि शाजनीन उनके हृदय और फेफड़ों को भी दान करना चाहती थीं, लेकिन कोई मैचिंग रेसिप्‍टेंट नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हो सका। शाजनीन ने बताया कि पति के अंगदान की इच्‍छा को पूरा करके उन्‍हें खुशी मिली। उन्‍होंने बताया कि वह कठिन समय था, लेकिन अब वह पांच लोगों में जिंदा हैं।

साभार- मिड डे से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार