भुवनेश्वर। 8 नवंबर को ओडिशा लोकसेवा सदन में ओडिशा एमएसएमइ विभाग की ओर से ओडिशा निर्यात प्रोमोशन एवं मार्केटिंग को बढावा देने हेतु एक अवार्ड समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा प्रदेश सरकार के ऊर्जा तथा एमएसएमइ मंत्री प्रताप केशरी देव ने योगदान दिया और गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ओडिशा स्टेट निर्यात अवार्डः2021-22 गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी महेन्द्र कुमार गुप्ता को प्रदान किया।
गुप्ता पावर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मिला ओडिशा स्टेट निर्यात अवार्ड
गौरतलब है कि 1961 से गुप्तापावर अस्तित्व में है जो अपने गुणवत्तापूर्ण कण्डक्टर आदि के निर्माण तथा उसके निर्यात में ओडिशा से विश्व की एक ख्यातिप्राप्त कंपनी है।यह अवार्ड कंपनी को उसके एएएसी कण्डक्टर और एसीएसआर कण्डक्टर के निर्यात के लिए प्रदान किया गया। अवसर पर प्रदेश सरकार के अनेक आला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।