महोदय,
वित्त मंत्रालय द्वारा राजभाषा अधिनियम का हर स्तर पर निरंतर उल्लंघन किया जा रहा है और जनता को जानकारी के देने के मामले में अंग्रेजी थोपी जा रही है। वित्त मंत्रालय की हिन्दी वेबसाइट पर जानकारी हिन्दी में नहीं हैं आप स्वयं हिन्दी वेबसाइट का होमपेज देख लीजिए।
वित्त मंत्रालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा आयोजित बैठकों/सम्मेलनों आदि के बैनर/नामपट/आमंत्रण पत्र आदि 90% मामलों में केवल अंग्रेजी में बनाए जाते हैं, सभी बैठकों में नामपट केवल अंग्रेजी में ही बनाए जाते है. पिछले समय में आयोजित 12 बैठकों/सम्मेलनों/कुछ कार्यक्रमों के चित्र संलग्न है। वित्त मंत्रालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के सम्बन्ध में इस विषय पर पिछले तीन साल में यह मेरी दसवीं शिकायत है पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
कृपया राष्ट्रपति जी के आदेशों एवं राजभाषा कानून का पालन करवाएँ।
भवदीय,
प्रवीण जैन
ए -103, आदीश्वर सोसाइटी,
श्री दिगंबर जैन मंदिर के पीछे,
सेक्टर-9ए, वाशी, नवी मुंबई – 400 703