Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेशेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ??

शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ??

एक बार एक आदमी ने गाँव वालों से कहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर खरीदेगा, ये सुनकर सभी गाँव वाले नजदीकी जंगल की ओर दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100 रु. में उस आदमी को बेचने लगे ……. कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी ……. फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक बन्दर के लिए 200 रु. देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये। लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया …. अब उस आदमी ने कहा कि वो बंदरों के लिए 500 रु. देगा , लेकिन चूँकि उसे शहर जाना था, उसने इस काम के लिए एक सहायक नियुक्त कर दिया …….. 500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवास हो गए , लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकड़े जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नहीं लगा ……।

तब उस आदमी का एक सहायक उनसे आकर कहता है ….. “आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400 -400 रु. में बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच दीजियेगा।” गाँव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने (100-200 रु. में बेचे हुए) सारे बन्दर 400 – 400 रु. में खरीद लिए ….। अगले दिन न वहां कोई सहायक था और न ही कोई सर.। बस बन्दर ही बन्दर…

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार