Friday, January 10, 2025
spot_img

हुड़क

आज सुबह से उनका मन भारी है । नाश्ता खाना सब पूर्ववत् चलता रहा । वो भूखी थीं यह तो नहीं कह सकते क्योंकि बेमन से ही दाने तो पेट में गए ही । मन के भारीपन के अलावा ऐसा आज कुछ नहीं हो रहा था जो पहले कभी नहीं हुआ हो । कुछ अजीब सी हुड़क उठ रही थी सीने में । असुरक्षा का एहसास था या बुरी खबरों का असर पता नहीं । वह बच्चों को कहना चाही कि तुमलोग आज नीचे ही रहो , मत आराम करो एक दिन , कुछ बतियाने का मन कर रहा है । पर कह नहीं पाईं । बच्चों की दिनचर्या में बाधा भी नहीं बनना चाह रही थीं । तबियत कुछ ख़राब हो तो बोले भी लेकिन ऐसा कुछ था ही नहीं । पतिदेव को ही उठा देतीं परंतु आज उनकी भी तबियत कुछ सुस्त है । सुनने सुनाने के लिए वे तो हैं ही सदा । अकसर यह बोलकर आश्वस्त करते रहते हैं कि “मैं हूँ न तुम्हारे साथ तुम फ़िक्र क्यों करती हो ।” पर आज उन्हें भी डिस्टर्ब करना अच्छा नहीं लगा । वह शाम के पाँच बजने का इंतज़ार करने लगीं जब नौकर चाय लेकर आया । “आवाज़ देदो साहब को।” उन्होंने नौकर को कहा ।

‘इंतज़ार की घड़ी लम्बी होती है,‘ सुना था कभी , आज देख रही हैं । “चाय ठंढी हो रही है ।” वह स्वयं से बड़बड़ाईं और उठकर खुद ही कमरे में चली गईं । “अभी तक सो रहे हैं , इतना भी क्या सोना भई, कभी खुद भी उठ जाया करें ।” झल्लाती हुईं उन्होंने पतिदेव का पैर हिलाया । “कैसा लग रहा है अब , उठिए न , चलिए चाय पीते हैं , ठंढी हो रही है।” आवाज़ में तल्ख़ी का स्थान मिन्नत ने ले लिया । परंतु ये क्या.. छूते ही शरीर एक ओर लुढ़क गया और पैर दूसरी ओर । अवाक् हो गईं वह , सीने की हुड़क ख़त्म हो गई और निस्तब्ध सी वह देखती रहीं ।

डॉ आशा मिश्रा ‘मुक्ता’
संपादक पुष्पक साहित्यिकी

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार