Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेयू ट्यूब पर 40 लाख व्यू के साथ छा गई 'आइ ...

यू ट्यूब पर 40 लाख व्यू के साथ छा गई ‘आइ लव अस’- खूबसूरत लव स्टोरी

दीपक पांडे द्वारा निर्देशित ‘इ लव अस’, जिससे लोगों ने इतना पसंद किया है की इस लव स्टोरी ने 40 लाख व्यूज पार कर लिया है। यह एक भावुक प्रेम कहानी है, श्रेया और अनन्या की , इसमें मुख्य किरदार अली मर्चेंट, अश्मिता जग्गी और हर्षा चोपड़ा ने निभाया है.

यह सीरीज़ टेलीविज़न इंडस्ट्री के फेमस छायाकार एंम निदेशक दीपक पांडे ने निर्देशित की है, बकौल दीपक ” इ लव अस, एक संवेदनशील विषय पर आधारित है, जबकि आम लव स्टोरी करना आसान होता है. आम तौर पर लव स्टोरी में आप के पास लुक, फील, बनावट के साथ प्रयोग करने को बहुत होता है. परन्तु यहाँ इन सब के साथ स्टोरी पर बहुत ध्यान दिया गया है, मुझे ख़ुशी है की लोगों को यह पसंद आया. 40 लाख वियवर्स ने इसे देखा, हम हमारे वियवर्स के आभारी हैं’

‘इ लव अस’ की कहानी और संवाद प्रसीद लेखिका सुनीता मालपानी ने लिखे हैं, इस सीरीज में शान द्वारा गाया गया गीत ‘महसूस कर’ बड़ा पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज के निर्माता ‘ ड्रीम्ज़ इमेजेस स्टूडियो’ है जिन्होंने पहले ज़ी टीवी पर ‘फियर फाइल्स’ , सोनी लिव के लिए ‘शौर्य ‘ जैसे कई सफल सीरीज प्रोडूयस किये हैं।

निर्माता फाल्गुनी शाह और भारत नौटियाल कहते हैं “जब हमने यह कहानी सुनी, हमे यह अलग और खूबसूरत लगी, इस सीरीज में प्यार, हंसी सब है. हमने इसे बेहतरीन बनाने में पूरी महनत की है , हम दर्शकों के शुक्रगुज़ार हैं की उन्होंने हमें इतना प्यार दिया। 40 लाख व्यू मिले हैं, हम इससे उत्साहित हैं, लोगों के इस प्यार से हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है ।

ये देखिये यू ट्यूब लिंक

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार