Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेभारतीय रेडिओ अब पाकिस्तान में घुसकर भारत का प्रचार करेगा

भारतीय रेडिओ अब पाकिस्तान में घुसकर भारत का प्रचार करेगा

भारत अब देश के झूठे प्रचार के लिए सीमा पार पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है। इसके भारत अब रेडियो हथियार का इस्तेमाल करेगा। इस कवायद के तहत भारत ने सोमवार को एफएम रेडियो स्टेशन अमृतसर में चालू कर दिया है। इस रेडियो का प्रसारण सीमा क्षेत्र के अतिरिक्त पाकिस्तान में भी 50 किलोमीटर भीतर तक सुना जा सकेगा।

भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे अटारी के घरिंडा गांव में ऑल इंडिया रेडियो ने 20किलोवाट का फ्रीक्वंसी मॉड्यूलेशन (एफएम) ट्रांसमीटर स्थापित किया है, जिसे पाकिस्तान के प्रॉपेगैंडा को जवाब देने के लिए एक नायाब कदम बताया जा रहा है। बता दें कि इस ट्रांसमीटर से 90 किलोमीटर की दूरी तक प्रसारण किया जा सकेगा और जिस जगह इसे स्थापित किया गया है, वहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा 40 किलोमीटर है। इस लिहाज से पाकिस्तान में 50 किलोमीटर भीतर तक भारतीय रेडियो के कार्यक्रम सुने जा सकेंगे।

अमृतसर का यह पहला एफएम रेडियो ब्रॉडकास्ट 24 सितंबर से शुरू करेगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला ने किया।

इस दौरान सांपला ने कहा कि अभी तक अमृतसर और इसके आसपास के इलाके में अच्छी गुणवत्ता के रेडियो सिग्नल नहीं मिल पाते थे। इसके कारण पाकिस्तान रेडियो को दुष्प्रचार करने में सहूलियत मिल जाती थी। लेकिन अब ऑल इंडिया रेडियो से अच्छी गुणवत्ता वाले सिग्नल से कार्यक्रमों का प्रसारण होगा, इसलिए लोग भारत के संबंध में सही जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। इससे सीमा के दोनों तरफ के लोग लाभान्वित होंगे।

इस मौके पर प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्यप्रकाश भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर के रूप में प्रसार भारती देश के विकास में उत्प्रेरक का कार्य करेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार