कोटा। कोटा समभाग के सबसे पुराने एवं पहले समाचार पत्र देश की धरती के समूह के प्रधान सम्पादक, पत्रकारिता के गुरु और सबसे वरिष्ठ पत्रकार हुक्म चंद जैन का आज शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सायँ किशोरपुरा श्मशान मुक्ति धाम पर किया गया। उनके निधन से हाड़ौती जगत के पत्रकारों सहित सभी वर्गो में भारी शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पत्रकार हुक्म चंद जैन का 87 वर्ष में आज करीब दो साल की बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
जैन ने कोटा में पहला दैनिक समाचार पत्र निकालने की शुरुआत की और अनवरत 43 वर्ष से चला रहे थे। वे पत्रकारों को गढ़ने की मुक्कमल पाठशाला थे, आज कई नामचीन पत्रकार उनके समाचार पत्र में काम कर और पत्रकारिता सीख कर निकले हैं।
निडर और दबंग पत्रकारिता के हामी रहे जैन ने कभी अन्न्याय को सहन नहीं किया और जीवनपर्यंत गरीबों और मजलूमों की आवाज बुलंद करते रहे। किसी भी भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के विरुद्ध उनकी लेखनी किसी भी दबाव में कभी नहीं रुकी, और समाचार पत्र की आवाज़ बनी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपने मधुर सम्बन्धों को कभी भी पत्रकारिता पर हावी नहीं होने दिया।
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी स्व.जैन के निधन पर कोटा संभाग के राजनीतिज्ञों ,उद्यमियों,व्यापारियों,गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने दुख प्रगट कर श्रद्धांजलि दी है।