Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपसिध्दि विनायक और मुंबा देवी मंदिर पहुँची कंगना

सिध्दि विनायक और मुंबा देवी मंदिर पहुँची कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को मनाली स्थित अपने घर से मुंबई वापस लौट आई हैं। मंगलवार को वह सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। इस दौरान कंगना ने साड़ी पहनी हुई थी। इसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट कर सिद्धिविनायक मंदिर जाने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जय हिंद, जय महाराष्ट्र का नारा भी दिया। कंगना रनौत ने लिखा, ‘अपने शहर मुंबई के लिए खड़े होने पर आज मुझे जिस तरह का सम्मान मिला और स्वागत किया गया, उससे मैं अभिभूत हूं। आज मैं मुंबा देवी गई और श्री सिद्धिविनायक जी का आशीर्वाद लिया। मैं बेहद सुरक्षित और प्यार से भरी महसूस कर रही हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’

बीते दिनों शिवसेना नेता संजय राउत से ट्विटर पर तीखी बहस होने और फिर बीएमसी की ओर से उनके दफ्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई किए जाने के बाद कंगना रनौत का जय महाराष्ट्र लिखना मायने रखता है। बीएमसी के एक्शन के बाद कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। इस पर शिवेसना लीडर संजय राउत ने उन्हें मुंबई आकर दिखाने की धमकी दी थी। हालांकि कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली थी। उच्च न्यायालय ने कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़ किए जाने की बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया था।

The amount of hostility I faced for standing up for my beloved city Mumbai baffled me, today I went to Mumba devi and Shri Siddhivinayak ji and got their blessings, I feel protected, loved and welcomed. Jai Hind Jai Maharashtra ? pic.twitter.com/sxT583P5w2

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 29, 2020

पेशेवर जिंदगी की बात करें तो कंगना रनौत ने हाल ही में थलाइवी मूवी की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम और एआईएडीएमके की मुखिया रहीं जयललिता के जीवन पर आधारित है। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से जयललिता के गेटअप में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अब वह तेजस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में वह एक महिला पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह ‘धाकड़’ मूवी के लिए भी तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है कि इन दिनों कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर अपनी टिप्पणियों के चलते भी चर्चा में हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार