भारतीय भाषा मंच के तत्वावधान में दिनांक 30 अप्रैल 2016 को प्रातः 9 बजे कानपुर में सरस्वती महिला महाविद्यालय, विजयनगर में एक राष्ट्रीय परिसंवाद “तकनीकी युग में हिन्दी भाषा व देवनागरी लिपि की प्रासंगिकता” का आयोजन सुनिश्चित हुआ है I इस बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय भाषा मंच के संरक्षक आदरणीय भाई श्री अतुल कोठारी जी, मुख्य वक्ता भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय प्रो. वृषभ प्रसाद जैन, विशिष्ट अतिथि मोनाड विश्वविद्यालय, हापुड़ की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा होंगी I
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय भाषा मंच कानपुर की अध्यक्षा डॉ. गायत्री सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्ष, अर्मापुर पी.जी. कॉलेज करेंगी I कार्यक्रम का संचालन विविध भारती कानपुर की सुमधुर उद्घोषिका व भारतीय भाषा मंच की प्रदेश संपर्क प्रभारी श्रीमती रंजना यादव करेंगी I इस अवसर पर आई.आई.टी. कानपुर में इंजीनियर श्री अमितेश मिश्रा के नेतृत्व में विकसित हिन्दी भाषा व देवनागरी को समर्पित भारत की प्रथम सोशल वेबसाइट “शब्दनगरी” के लोकार्पण की भी योजना है I भारतीय भाषा मंच से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता अनिवार्य है, साथ ही समस्त भारतीय भाषा-प्रेमियों की उपस्थिति सादर प्रार्थित है I
- कार्यक्रम का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा I
- कानपुर के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से महाविद्यालय तक वापसी हेतु वाहन व्यवस्था रहेगी, अतः कृपया अपने आगमन की समय से सूचना दें I
- सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को जलपान, भोजन, सेमिनार किट, स्मृति चिह्न व सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएँगे I
- पंजीकरण राशि रु0 250/- है I