Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपकरण पाहवा 'अली बाबा - दास्तान-ए- काबुल' में में नज़र आएंगे

करण पाहवा ‘अली बाबा – दास्तान-ए- काबुल’ में में नज़र आएंगे

अभिनेता करण पाहवा जिसे दर्शकों ने अब तक कई पॉपुलर टीवी शो जैसे कि ‘बालिका बधु’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोमैंटिक किरदार निभाते हुए देखा है | मगर अब पहलीबार करण कॉस्ट्यूम ड्रामा करते हुए नज़र आयंगे सब टीवी के शो ‘अली बाबा – दास्तान-ए- काबुल’ में | इतना ही नहीं बल्कि इस शो में वो कई तरह के स्टंट , एक्शन करते हुए भी दिखाई देंगे | जैसा की शो के नाम से आप सभी को अंदाजा हो गया होगा की यह बहुत की पॉपुपर कहानी अली बाबा और चालीस चोरो पर आधारित है | यह शो सब टीवी पर आज रात ८ बजे से सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा |

अपने इस अद्भुत अवतार के बारे में करण पाहवा का कहना है कि “मैं पहलीबार इस तरह का कोई शो कर रहा हूँ , अब तक मुझे दर्शको ने कई रोमांटिक अवतार में देखा है मगर अब वो मुझे एक्शन करते हुए वो भी शानदार कॉस्ट्यूम में देखेंगे | मेरे किरदार का नाम जहांगीर है जो एक्शन से भरपूर हैं | इस किरदार के ऑडिशन के लिए मुझे कास्टिंग डॉयरेक्टर तरनवीर का फ़ोन आया और उस समय में दिल्ली में था | किरदार को समझते हुए मैंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गया | अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हूँ | मैं हमेशा से कुछ इस तरह का किरदार करना चाहता था |

उम्मीद है जिस तरह करण पाहवा ने अपने पिछले शो के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया था ठीक उसी तरह एक बार फिर एक्शन करते हुए दर्शकों के दिल में उतर जायेंगे |

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार