काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण के पेशेवरों (गोदावरी) के प्रतिनिधिमंडल समूह ने हनुमान घाट का दौरा किया और आचार्यों से वाराणसी के विभिन्न घाटों के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। प्रतिनिधियों ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों का भी दौरा किया।
बाद में, समूह ने हनुमान घाट स्थित सुब्रमण्यम भारती के आवास पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कांची मठ का भी दौरा किया और मठ के इतिहास के बारे में भी जानकारी हासिल की।
काशी तमिल संगमम् का दूसरा चरण 30 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा। पिछले साल, काशी तमिल संगमम् का पहला चरण 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से लगभग 1400 (प्रत्येक 200 व्यक्तियों के 7 समूह) लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है। छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों वाले पहले तीन समूह पहले ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। काशी प्रवास के दौरान वे अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रयागराज और अयोध्या भी जाएंगे।