Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeखबरें50 वैगनों में 25 लाख लीटर पानी लेकर लातूर पहुंची 'जलदूत'

50 वैगनों में 25 लाख लीटर पानी लेकर लातूर पहुंची ‘जलदूत’

50 वैगनों में 25 लाख लीटर पानी लेकर एक ट्रेन आज लातूर पहुंची। इस ट्रेन को जलदूत का नाम दिया गया है और यह कल रात क़रीब 11 बजे पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से रवाना हुई थी। करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय कर यह लातूर पहुंची।

अब तक 70 लाख लीटर पानी पहुंचाया जा चुका है लातूर
इससे पहले 10 वैगनों वाली ट्रेन पानी लेकर लातूर के नौ फेरे लगा चुकी है। ट्रेनों के जरिए अब तक 70 लाख लीटर पानी लातूर पहुंचाया जा चुका है। इससे पहले ट्रेन में सिर्फ दस वैगन होते थे और 5 लाख लीटर पानी लेकर जाती थीं। 50 वैगनों वाली ट्रेन का लातूर में जम कर स्वागत हुआ। लातूर में क़रीब पांच लाख लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ये ट्रेन उनके लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि यहां पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा।

11 अप्रैल से शुरू हुआ ट्रेन से पानी ढोने का काम
मिराज से लातूर तक सिंगल ट्रैक होने के कारण ट्रेन से पानी पहुंचाना भी काफी चुनौती भरा काम साबित हो रहा है। ट्रेन से पानी ढोने का काम 11 अप्रैल से शुरू हुआ। पहले ट्रेन को लातूर पहुंचने में करीब 17 घंटे लग गए। फिर रेलवे ने पानी की ट्रेन को प्राथमिकता देने का फैसला लिया। अब मिराज से लातूर तक ट्रेन पहुंचने में आठ से नौ घंटे लग रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार