नई दिल्ली में साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित होने वाला ‘साहित्योत्सव’ आज से शुरू होने जा रहा है। छह दिवसीय महोत्सव में 250 साहित्यकार हिस्सा लेंगे। पहले दिन 24 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आदिवासी भाषाओं के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन होगा।
इसमें 40 से अधिक आदिवासी भाषा के लेखक हिस्सा लेंगे। वहीं, इस बार प्रकाशकों को भी बुलाया गया है। प्रकाशक व लेखक के बीच रायल्टी पर बातचीत होगी। अकादमी के सचिव डा. के. श्रीनिवासराव के मुताबिक, 12 से 17 फरवरी तक चलने वाले साहित्योत्सव का थीम ‘भारत की स्वाधीनता के 70 वर्ष साहित्य में चित्रण’ रखा गया है।
इस बार हिंदी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार रमेश कुंतल मेघ को उनकी किताब विश्वमिथकसरित्सागर के लिए मिला है। वहीं, मीडिया और साहित्य पर भी एक संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें मीडिया में साहित्य के लिए कम होती जगह को लेकर चर्चा होगी।